A day after three policemen were martyred in the terror attacks in Jammu and Kashmir, on Saturday, PDP chief Mehbooba Mufti called upon the Center to negotiate with Pakistan, saying how long Jammu and Kashmir soldiers would continue to be martyred. The government should think about it.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के एक दिन बाद शनिवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि कब तक जम्मू-कश्मीर के जवान शहीद होते रहेंगे। सरकार को इसपर कुछ सोचना चाहिए।
#JammuKashmir #MehboobaMufti